शनिवार, 13 फ़रवरी 2010

ख़ुशख़बरी ! प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए ख़ुशख़बरी



ख़ुशख़बरी ! …. ख़ुशख़बरी ! ….ख़ुशख़बरी ! ….प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए ख़ुशख़बरी ! ….इस बार वेलेंटाइन डे पर उन्हें कोई नहीं रोकेगा.... कोई उन्हें गार्डन में एक-दूसरे से मिलने पर नहीं टोकेगा...कोई उन्हें एक-दूसरे को फूल देने पर नहीं पिटेगा....रेस्टोरेंट में साथ खाना खाने पर नहीं पकड़ेगा और ना ही पब में साथ डांस करने पर जबरदस्ती शादी करा देगा....क्योंकि सेना (शिवसेना) इस बार दूसरे कामों में व्यस्त है ...जी हां वही किंग ख़ान की फिल्म माई नेम इज़ खान के ख़िलाफ़ धमा-चौकड़ी मचाने में....बहुत दिन से सुन रहा हूं....शिवसेना ने वहां पोस्टर जला दिया.. उसका बैनर फाड़ दिया...वहां उत्पात मचा दिया। सुनकर बूरा भी लगा और अच्छा भी.... !!! बूरा इसलिए कि, देखो अपने देश में क्या कुछ हो रहा है... और अच्छा इसलिए कि.... चलो ठीक है … इसी बहाने सेना को कुछ काम तो मिला...!!!!! पिछले कुछ सालों से ठाकरे की ये सेना तो बिल्कुल निकम्मी ही हो गई थी...ना तो हथियार में धार बचे थे... और ना ही जुबान पर आक्रमकता ....अच्छा हुआ..!!!!! कुछ दिनों के लिए ही सही....इन कागजी शेरों को दहाड़ने का (नारेबाज़ी) का मौका तो मिला। नहीं तो, पूरे साल में ये, सिर्फ एक ही दिन तो काम करते हैं...और वो भी 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे को....इधर-उधर गार्डंस में घूमकर प्रेमी-प्रेमिकाओं को पकड़ना...रेस्टोरेंट जाकर सुकून से बैठे प्रेमी जोड़ों को मारना-पिटना...जबरदस्ती शादी कराना ... यही तो इनका काम बचा था। वो तो शुक्र हो, शाहरुख़ खान और IPL का...जिन्होंने ठाकरे के सैनिकों को 14 फरवरी के पहले दूसरे काम में फंसा दिया और इन्हे उनके मेन मोटो ( वेलेंटाइन डे ) के पहले ही थका दिया।... सोचिए !!!! अगर शाहरुख ने आईपीएल को लेकर बयान नहीं दिया होता...तो क्या होता ???? वही होता, जो हर साल होता है, यानि सिर्फ एक दिन और वो भी तीन-चार घंटे के लिए सेना बाहर निकलती....दो-तीन घंटे तक हाथ में भगवा झंडा लेकर इधर-उधर धमा-चौकड़ी मचाती ... वेलेंटाइन डे हाय-हाय के नारे लगाती... प्रेमी-प्रेमिकाओं को पकड़ती...मारती-पिटती और जबरदस्ती शादी कराती। चलो, इस बार कम से कम प्रेमी-प्रेमिका सुकून प्रेम का इजहार तो कर सकेंगे। अब पता नहीं ये प्रेमी-प्रेमिका किसका थैक्स करें ? बाल ठाकरे का (जिन्होंने शाहरुख के खिलाफ अपनी सेना को लगाकर उन्हें वेलेंटाइन के पहले थका दिया) या फिर शाहरुख खान का (जिन्होंने आईपीएल में पाकिस्तानी प्रेम का इज़हार किया) ! खैर जो भी हो हम तो बस यही कहेंगे... good luck $ Cherr!!!!!! Up

1 टिप्पणी: