रविवार, 3 जनवरी 2010

BCCI : चोरी भी, सिनाजोरी भी !



बचपन से सुनता आया हूं... ग़लतियों को कभी मत छुपाओ...बुराई को कभी बढ़ावा मत दो...अगर तुम वास्तव में किसी के शुभचिंतक हो तो फिर उसके सबसे बड़े आलोचक बनो....घर में मम्मी-पापा से सुना ...स्कूल में शिक्षक ने बताया...लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के जितने भी अधिकारी हैं..वो लगता है ऐसे बुनियादी शिक्षा से महरुम है...ऐसे तो कई बार बीसीसीआई की दिमागी संतुलन पर सवाल उठे हैं...लेकिन इस बार जो नया वाकया कोटला विवाद पर बयान के रूप में सामने आया है, उससे तो ये बात पूरी तरह साबित हो गई ...कि सच में बीसीसीआई का उपरी तल्ला खाली हो चुका है। 27 दिसंबर 2009 को कोटला पर कैसा कोहराम हुआ, ये हमने भी देखा और आपने भी देखा होगा...कोटला की पिच किस कदर खराब थी ये बताने की जरूरत नहीं... पूरी दुनिया ने देखा कि 23 ओवर के खेल में किस तरह गेंद ज़मीन चूमकर हवा लहराई.. कितनी बार गेंद जयसूर्या के सर से पार गई... किस तरह सुदीप की गेंद पर दिलशान बल्ला छोड़ औंधे मुंह गिर पड़े... किस तरह गेंद की मार से जयसूर्या तिलमिला गए...लेकिन लग रहा है जब ये सारा वाकया हो रहा था तो बीसीसीआई के अधिकारियों के घरों से बिजली गायब थी...तभी तो जो कुछ घटा वो बीसीसीआई ने नहीं देखा.... या यूं कहें कि जब कोटला पर मैच चल रहा था...उस वक्त बीसीसीआई के अधिकारी आंख-मिचौली खेल रहे थे...और किसी एक की आंख पर नहीं बीसीसीआई के सारे अधिकारी की आंख पर पट्टी बांध दी गई थी... खराब पिच जो कुछ होना था वो तो हो गया...नियम के मुताबिक बीसीसीआई से आईसीसी ने जवाब तलब किया ....कि किस परिस्थिति में नई नवेली पिच पर अंतरराष्ट्रीय मैच करा दिए गए...क्यों मुकाबले के पहले पिच को जांचा परखा नहीं गया........पता है ? इस सारे का सवाल का जो जवाब Bcci ने तैयार किया वो क्या है बीसीसीआई ने कहा है पिच बिल्कुल भी खराब नहीं थी....अगर खराब होती तो क्या 23 ओवर के खेल में सिर्फ सात बार ही गेंदें खतरनाक तरीके से उठती ? मतलब अपना जवाब नहीं देकर बीसीसीआई ने खुद आईसीसी से ही सवाल पूछ डाले। साफ है कि बीसीसीआई तभी पिच को खतरनाक मानता जब 23 ओवर के खेल में करीब 100 से ज्यादा गेंदें खतरनाक तरीके से उठती और उस गेंद से एक- दो नहीं, लंका के सभी खिलाड़ी घायल हो जाते। चोरी और सिनाजोरी तो देखिए ! बीसीसीआई ने यहां तक कहा डाला है कि जब उनकी टीम न्यूज़ीलैंड में खतरनाक पिच पर खेली थी, तो उस वक्त आईसीसी क्यों खामोश रहा। अरे भाई साहब ! अपनी गलतियां देखिए ना.... दूसरों की ग़लतियों को क्यों गिना रहे हैं। बीसीसीआई ने कोटला की पिच के बारे में जितनी भी दलील दी है मेरे-आपके क्या पूरी दुनिया के पल्ले से बाहर है. डीडीसीए को बचाने और खुद की ग़लतियों को छुपाने के लिए बीसीसीआई जो कुछ दलील दे रही है ...मैं तो उससे इक्तेफाक नहीं रखता...क्या आप इक्तेफाक रखते हैं। हमें जरूर बताइएगा...नहीं तो बीसीसीआई की तरह ग़लतियों को बढ़ावा देने वालों में शामिल हो जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें